अनियमितताओं को लेकर नपा प्रधान ने पार्षदों की टीम के साथ पार्क का किया निरीक्षण

0
436
NAPA Pradhan inspected the park with a team of councilors regarding irregularities

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • प्रतिदिन पार्क के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित

महेंद्रगढ़ में सोमवार को नगर पालिका के प्रधान, उप प्रधान, पार्षद व जेई ने रणबीर सिंह हुड्डा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में कई अनियमितताएं पाई गई। पार्क में असामाजिक तत्व बैठकर जुआ, शराब व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इस दौरान अधिकारियों ने एक सप्ताह में समस्या के समाधान की बात कही।

मौके पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि सोमवार को जेई मनोज कुमार, उप प्रधान मंजू कौशिक व पार्षदों के साथ पार्क का निरीक्षण किया। उनको कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पार्क में असामाजिक तत्व बैठकर, जुआ खेलते हैं, शराब पीते हैं और अन्य नशा करते हैं। वहीं स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।

पार्क में झूले टूटे और बिजली की समस्या है

पार्क में झूले टूटे हुई है और बिजली की समस्या बनी हुई है। पार्क के सामने अतिक्रमण किया हुआ था। असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क के चारों तरफ बनी चारदीवारी व जाली को तोड़ कर पार्क के पीछे से अंदर आने का रास्ता बनाया हुआ है। पार्क में आने वाले महिला पुरुष व बच्चों को काफी परेशानी होती थी। क्योंकि पार्क में शराब पीने वाले असामाजिक तत्व अभद्र भाषा का प्रयोग करते। लोगों को इससे काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। पार्क में काफी गंदगी फैली हुई थी व पार्क के बाहर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ था उनको भी हटाया गया। बीच-बीच में चार दीवारी तोड़ी हुई थी। उसकी भी रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवाया दिया गया। खास बात यह है कि पार्क के खुलने और बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया।

पार्क सुबह 4 बजे से 9 बजे तक व शाम 4 बजे से 9 बजे तक खुला रहेगा। सप्ताह के 6 दिन सुबह 9 से 4 बजे तक प्रतिदिन पार्क बंद रहेगा। वही रविवार को पार्क पूरे दिन खुला रहेगा। प्रधान ने बताया कि पार्क के कर्मचारियों की शिकायत है कि कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां पार्क में आकर मौज मस्ती करते हैं। अगर उनको समझाया जाता है तो वे लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं। कई बार तो डायल 112 की सहायता लेनी पड़ती है। इन सभी समस्याओं को लेकर आज पार्क का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़े: पूर्व न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन प्रीतम पाल ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.