नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

0
315
NAPA administration made Rao Tularam Chowk encroachment free
NAPA administration made Rao Tularam Chowk encroachment free
  • अतिक्रमण हटाने में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा- रमेश सैनी
  • लोगों ने कहा पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाए पालिका

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक से मंगलवार को नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया। पालिका की टीम द्वारा दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया गया। इस दौरान नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी, जेई मनोज कुमार व कई पार्षद उपस्थित थे।

अतिक्रमण हटाने में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा- रमेश सैनी

नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि शहर को सुंदर और जाम मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। सड़क पर दुकानदारों द्वारा दूर-दूर तक सामान लगाकर अतिक्रमण करने से सड़के तंग हो गई है। इससे शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण हटाने में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

राव तुलाराम चौक से शहर की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सड़क पर लगभग 10-10 फुट तक सामान लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था । दुकानों के आगे तिरपाल और दुकानों के ऊपर दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सड़क पर अवैध रूप से लोहे की सीढ़ियां तक लगाई हुई थी जिनको पालिका प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है।

NAPA administration made Rao Tularam Chowk encroachment free
NAPA administration made Rao Tularam Chowk encroachment free

नगरपालिका ने दुकानदारों को चेतावनी दी की अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा साथ में चालान भी काटे जाएंगे। जिस दुकानदार ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया हुआ है, वह स्वयं हटा ले नहीं तो नगरपालिका द्वारा हटाया जाएगा।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाए पालिका

वहीं दूसरी तरफ शहर के लोगों का कहना है कि नगर पालिका को पहले शहर में विकास करवाने चाहिए। शहर में सबसे अधिक समस्या टूटी हुई सड़कों की है। शहर की अधिकांश सड़कें टूटी हुई हैं पहले उनको ठीक करवाया जाए। नगरपालिका द्वारा शहर में पहले वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदों में स्थाई रूप से अतिक्रमण किया हुआ है पहले उसे हटवाया जाए। उसके बाद शहर के अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :कन्या के जन्म पर कुआं पूजन कर बेटियों के प्रति सोच में बदलाव का दिया संदेश

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook