Naomi Osaka of Japan had to face defeat, out of US Open Tennis Tournament: जापान की नाओमी ओसाका को करना पड़ा हार का सामना, हुई अमेरिकी ओपन टेनिस टूनार्मेंट से बाहर

0
208

न्यूयार्क। जापान की नाओमी ओसाका को महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वह अमेरिकी ओपन टेनिस टूनार्मेंट से बाहर हो गई। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को 13वीं वरीय स्विस खिलाड़ी बेनसिच के खिलाफ सीधे सेटों में 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल बेनसिच के खिलाफ तीन मैचों में यह ओसाका की तीसरी हार है।
इस हार के साथ ही यह तय हो गया है कि आगामी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ओसाका अपनी नंबर एक रैंकिंग एशलेग बार्टी को गंवा देंगी।