संजीव कुमार, रोहतक:
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को आपरेटिव लिमिटेड, हरियाणा (इफको) का नया उत्पाद नैनो यूरिया तरल एक क्रांतिकारी कदम है। डॉ. बनवारीलाल आज इफको द्वारा सहकारिता के उत्थान में इफको का योगदान विषय को लेकर आयोजित वेबीनार में बतौर मुख्य अतिथि अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परंपरागत यूरिया और नैनो यूरिया के मूल्य में अच्छा खासा अंतर है। नैनो यूरिया तरल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाना भी आसान है। इसके साथ ही इसके प्रयोग से पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया कृषि क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने किसानों से नैनो यूरिया का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वद्दान किया है।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सहकारिता के उत्थान में इफको का अच्छा खासा योगदान है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड?ा होगा। डॉ बनवारी लाल ने सहकारिता में सेल्फ हेल्प ग्रुप मॉडल अपनाने और उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के भी विचार रखें। इफको द्वारा इंसेंटिव देने की योजना की भी सराहना की और कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) के कर्मचारी और अधिक रूचि लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इफको को अधिक से अधिक सेमिनार व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके अपने नए उत्पाद की जानकारी देनी चाहिए।
सहकारी समितियां हरियाणा के रजिस्ट्रार आरएस वर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पैक्स को मजबूत करने की वकालत की। नैनो यूरिया तरल के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा उत्पाद है और सस्ता भी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को लाभ देय ईकाई बनाने में इफको अपना महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है। इफको के उत्पादों पर सहकारी समितियों को अधिक लाभ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी समितियों को अब खाद के साथ-साथ अन्य व्यवसाय में अपनाने होंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.