Aaj Samaj (आज समाज),Nano Herbal Garden,पानीपत : एल्डिको पानीपत ब्रह्माकुमारी केंद्र प्रमुख कुमारी सुनीता दीदी ने बताया कि पिछले एक महीने से ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के सहयोग व मार्गदर्शन में नैनो हर्बल गार्डन बनाने व देखरेख का काम जारी है। दीदी सुनीता ने कहा कि नैनो हर्बल गार्डन बनाने की जिम्मेदारी स्वेच्छा से प्रोफेसर दलजीत कुमार ने ग्रहण की है। दलजीत कुमार, सहायक प्रोफेसर इतिहास, देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत ने बताया कि एल्डिको पानीपत स्थिति नैनो हर्बल गार्डन में अब तक छः प्रकार की तुलसी, बेहड़ा, हरड़, काला बासा, हारसिंगार, दो प्रकार की इंसुलिन, अर्जुन, आँवला, कड़ीपत्ता, अमरूद, सदाबहार, इलाइची, केला, अजवायन, पथरचट, सहजन, लेमनग्रास, लहसुनबेल, हींग, आदि रोपित किए जा चुके हैं। आज हर्बल गार्डन बनाने की  इसी कड़ी में लगभग 5 वर्षीय जैसमीन कौर, 96 वर्षीय शकुन्तला देवी, 70 वर्षीय सुदेश देवी, 70 वर्षीय गुणवती,70 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पूर्व इंजीनियर के सहयोग से हींग, अर्जुन, गुड़हल सहित पांच पौधे रोपित किए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य प्राचीन आयुर्वेदिक जानकारी को घर घर पहुंचाना है जिनसे लोग आयुर्वेद के महत्व को समझ सके।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook