Nangal Chowdhary MLA Dr. Abhay Singh Yadav ने निजामपुर में किया अंत्योदय मेले का शुभारंभ

0
373
लाभार्थियों से बातचीत करते नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव
लाभार्थियों से बातचीत करते नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव
  • पीपीपी ने हकदार को हक दिया : डॉ. अभय सिंह यादव
  • मेले के पहले दिन 115 लाभार्थी पहुंचे

Aaj Samaj, (आज समाज),Nangal Chowdhary MLA Dr. Abhay Singh Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन किया जा रहा है। इस योजना के लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। श्री यादव आज निजामपुर खंड में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगे अंत्योदय मेले के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। आज पहले दिन लगभग 115 लाभार्थी इस मेले में पहुंचे। अंत्योदय मेला 6 मई को भी निजामपुर में लगेगा।

विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि गरीब नागरिकों को किसी ने किसी एक महत्वपूर्ण योजना के साथ जोड़कर उनका आर्थिक उत्थान किया जा सके। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक पहल है जिसके जरिए राज्य में सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कौशल विकास, स्वरोगार और रोजगार सृजन के उपायों का एक पैकेज तैयार किया गया है। सरकार की कोशिश है कि हर परिवार के पास रोजगार का कुछ ना कुछ साधन हो।

श्री यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके का आर्थिक उत्थान करने में लगी हुई है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से असली हकदार को हक दिया जा रहा है। इससे सिस्टम में पारदर्शिता बढी है। आने वाले समय में इसके और बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की एक सोच है कि बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र व वर्ग का समान विकास किया जाए। राज्य सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के बारे में सबसे पहले सोचती है। यही कारण है कि पिछले लगभग 9 वर्षों में काफी बदलाव हुए हैं।

इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, इस कार्यक्रम के सचिव तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा तथा सीएमजीजीए दिवाकर कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: हत्या से पूर्व रिकॉर्ड या शूट किए गए मैसेज को डाइंग डिक्लरेशन माना जाए? सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर