Aaj Samaj (आज समाज), Nangal Chaudhary MLA Dr. Abhay Singh Yadav, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर 2023 रविवार को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए आज नारनौल हलके के 18 गांवों का दौरा किया।

डॉ. यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने 143 करोड़ रुपए का नहरी पानी का एक प्रोजेक्ट बनवाया जो आज धरातल पर है। जिसके कारण यहां के करीब 200 गांवों के अर्थव्यवस्था बदल गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नहरी पानी को दोहन और कृष्णावती नदियों के बेड में डलवाने से पानी के स्तर में और अधिक सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल उन्होंने सिर्फ काम पर ध्यान दिया। अब वे जिला महेंद्रगढ़ की राजनीति को नई दिशा देने के लिए एक जन विश्वास रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें आप लोगों के सहयोग की मुझे आवश्यकता है ताकि दिखाया जा सके कि महेंद्रगढ़ जिले के लोग एकजुट व संगठित हैं और वे अपने राजनीतिक ताकत पहचानते हैं। ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों ने डॉक्टर अभय सिंह यादव को डीजे के साथ मोटरसाइकिल का काफिला निकालकर फूल मालाओं की बरसात करते हुए जोरदार स्वागत किया।

डॉक्टर यादव ने शुक्रवार को गांव कारोता, नांगल शालू, ताजीपुर, अमरपुर जोरासी डोहर खुर्द, डोहर कला, जैलाफ, मोहनपुर, चिंडालिया, नांगल काठा, बापड़ोली, खोड़मा, जाखनी, महरमपुर, धरसूं, मंडलाना, ढांणी किरारोद व सिलारपुर मेहता गांवों का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, नारनौल पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज यादव, मुरली प्रधान, सुरेश यादव रिटायर्ड डिप्टी डीए, सुभाष यादव एडवोकेट, हरिराम एडीओ, नारनौल नगर पालिका के उप प्रधान संजीव यादव, संजय सैनी, कपिल पार्षद के अलावा अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : कांग्रेस मृत स्थिति में फिर लोग कांग्रेस पर कैसे विश्वास करेंगे

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत