पत्नी, बेटा-बेटी की भारत की नागरिकता के लिए किया हुआ है आवेदन
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रहने वाले नंदलाल के परिवार को अब पाकिस्तान नहीं लौटाया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी तथ्यों के आधार पर फैसला लिया है। प्रशासन ने आस-पड़ोस में जांच-पड़ताल कर उनकी जानकारी जुटाई तो परिवार का करेक्टर सही मिला। हर तरह की जांच के बाद प्रशासन ने परिवार को पाकिस्तान न भेजे जाने का फैसला लिया है। इस बारे में एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से चल रहे मौजूदा हालातों को देखते हुए इस परिवार पर प्रशासन अपने तौर पर नजर रखेगा।
परिवार ने आवेदन किया हुआ है, पहले सदस्यों को नागरिकता मिल चुकी है। ऐसे में अभी उन्हें वापस भेजे जाने की संभावनाएं न के बराबर है। नंदलाल के परिवार में उसकी पत्नी सुमित्रा, बेटा राहुल और बेटी वर्षा को भारतीय नागरिकता नहीं मिली है। जिसके लिए उन्होंने काफी समय पहले से ही अप्लाई किया हुआ है।
प्रताड़ना से तंग आकर छोड़ा था पाकिस्तान
सोमवार को भी नंदलाल डीसी कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीसी नहीं मिल पाए। बता दें कि पाकिस्तान में प्रताड़ना से तंग आकर नंदलाल अरोड़ा के माता पिता, तीन भाई व दो बहनें साल 1996 में भारत आ गए थे। 2001 में नंदलाल भी पत्नी व दो माह के बेटे के साथ भारत आ गए थे। उनके परिवार में 11 में से नंदलाल समेत 8 लोगों को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी, बेटे व बेटी को अभी भी नागरिकता का इंतजार है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 3 मई तक बादलवाई, धूलभरी हवाएं व बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार