Nandi Gau Seva Samiti Barnala : ईलाज के अभाव में नहीं मरना पड़ेगा बेसहारा पशुओं को

0
149
नौजवानों की नवगठित संस्था नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला
नौजवानों की नवगठित संस्था नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला
  • नौजवानों की नवगठित संस्था नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला में करने जा रही है शैल्टर का निर्माण।
  • शैल्टर निर्माण के उपलक्ष्य में 5 मई को बरनाला के शांति हाल में करवाया जाएगा भव्य संकीर्तन संध्या का आयोजन।

Aaj Samaj (आज समाज),Nandi Gau Seva Samiti Barnala,अखिलेश बंसल, बरनाला: सरकार तथा प्रसाशन की बेरुखी के शिकार हो सड़क दुर्घटनाओं में घायल तथा बीमार हो रहे बेसहारा पशुओं और जानवरों को ईलाज के अभाव में नहीं मरना पड़ेगा। जिसका समाधान बरनाला के 20 से 30 साल के नौजवानों की संस्था नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला ने समाधान खोज लिया है। जो बेसहारा पशुओं के ईलाज के लिए जल्द ही बरनाला में शैल्टर का निर्माण करेगी। वहां केवल गौवंश या कुत्ते का ही नहीं बल्कि बिल्ली, घोड़ा आदि जानवरों का ईलाज भी होगा। इस उद्देश्य की आपूर्ति के लिए नौजवानों की नवगठित नन्दी गऊ सेवा समिति नामक संस्था द्वारा 5 मई को बरनाला के शांति हाल में भव्य संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

यह बताया उद्देश्यः

गौरतलब है कि नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला द्वारा संस्था द्वारा उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु 10 बिस्वा जमीन खरीदी जा चुकी है और अब निर्मित होने वाले शैल्टर की चारदीवारी का निर्माण करना है, ताकि पशुओं के डॉक्टर बेसहारा व बेजुबान जानवरों का बेहतरीन ईलाज कर सकें। बता दें कि नन्दी गऊ सेवा समिति रजि. बरनाला संस्था की योजना है कि शैल्टर की छत के नीचे हर पशू-पक्षी-जानवर का बेहतरीन ढंग से ईलाज हो सके, उनके ईलाज के लिए तजुर्बेकार डॉक्टरों का प्रबंधन हो, जरूरतानुसार दवा-दारू का प्रबंधन हो सके। संस्था के उद्देश्य को शिखर पर लेजाने के लिए सिद्धिविनायक सेवा सोसायटी रजि. बरनाला एवं बेजुबान पशू भलाई संस्था संगरूर ने हाथ बढ़ाया है।

संकीर्तन संध्या के लिए विभिन्न धर्म गुरु आमंत्रितः

गौसेवकों की इस संस्था द्वारा आयोजित की जा रही संकीर्तन संध्या के पूजन की रस्म के लिए सविन्द्र बांसल और सतपाल यजमान के तौर पर शामिल होंगे, जबकि ज्योति प्रचंड की रस्म के यजमान दीपक बांसल सोनी और शशीकांत चोपड़ा होंगे। इस अवसर पर चिंतपूर्णीधाम बरनाला के संस्थापक माता कर्मजीत देवा जी, माई रानी संघेड़ा मंदिर की गद्दीनशीन अमन शर्मा देवा जी, स्वामी राम तीर्थ जी महाराज, भगवत भूषण पंडित चुन्नी लाल, पंडित शिव कुमार गौड़, डा. सूर्यकांत शास्त्री, आचार्य स्वामी श्रीनिवास जी, पंडित अमन शर्मा, पंडित सुनील शास्त्री, लखदातार मीरां साहिब पीरखाना के गद्दीनशीन काला बाबाजी, स्वामी अमृतानंद जी महाराज, महंत प्यारा दास जी और भजन गायक विक्रम राठौड़ को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

संस्था का हेल्पलाइन संपर्क और खाता नंबरः

98727-30318, 98768-22706, 98724-79028, 98885-45056, 99880-27670, 98771-27489, 98720-79314, 88378-90489, 85580-00240, 78889-13960, 96463-79566, 62399-09936, 98147-35182, 98556-01003, 96534-25855, 77174-14565.

संस्था का नाम (नंदी गऊ सेवा समिति कमेटी). बैंक खाता नंबरः 051801003006, बैंकः आईसीआईसीआई, आईएफएससी कोडः आईसीआईसी0000518.

Connect With Us : Twitter Facebook