आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
Nandani Ladies Club Played Antakshari: साउथ सिटी स्थित एफ टू रेस में नंदनी लेडीज क्लब की ओर से अंताक्षरी का आयोजन अंनू सेठ की अध्यक्षता में किया। यह कार्यक्रम बैंस रिकॉर्ड और प्रोडक्शन हाउस की ओर से था। इस दौरान अंताक्षरी मुख्य आकर्षण रही।
पांच टीमों ने आजमाई किस्मत Nandani Ladies Club Played Antakshari
अंताक्षरी में पांच टीमों ने भाग लिया। इन टीमों के नाम है धुन, लैय, रिदम, सुर और ताल। इसमें प्रथम स्थान पर धुन रही। इसमें प्रेम वर्मा, नेहा और विजेता शामिल थी। द्वितीय स्थान पर सुर टीम रही। इसमें रश्मि, बबीता और आकृति, तृतीय स्थान पर लैय टीम रही। इसमें अपर्णा, प्रियंका और इंदु शामिल थे। इस अंताक्षरी प्रतियोगिता के दौरान टीमों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तंबोला गेम भी खेला गया Nandani Ladies Club Played Antakshari
इसमें सभी क्लब मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा तंबोला गेम भी खेला गया। इस मौके शील लिखानी, अमिता मल्होत्रा, संगीता गुप्ता, ओमा पुरी, उर्मिल सूद, रचना चावला, मंजू सेठ, शीतल सूद, सुनीता जगोता और पूर्व अध्यक्ष अरुणा महिंद्रा उपस्थित थे।
Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए
Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट
Also Read : टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद
Connect With Us : Twitter Facebook