रोहतक : नांदल खाप कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, प्रस्ताव किये पारित

0
524

संजीव कुमार, रोहतक :
अखिल भारतीय नान्दल खाप के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक खाप मुख्यालय नांदल भवन बोहर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाप प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए। जिसमें कहा गया कि कुछ स्वार्थी तत्व खाप को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। जिन्हें हर हाल में नाकाम किया जायेगा। नांदल खाप मुख्यालय नांदल भवन बोहर में प्रधान ओमप्रकाश के नेतृत्व में सुचारू रूप से काम कर रही है। महेन्द्र सिंह स्वयंभू संयोजक बनकर और डा. सुरेश स्वयंभू प्रधान बनकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उनके इस कृत्य की घोर निंदा की गई और जनता से अपील की गई कि खाप के संविधान और परम्परा के अनुसार खाप के प्रधान का पद आजीवन होता है और 2016 में ओमप्रकाश नांदल को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया था। सभी लोग स्वार्थी तत्वों से सावधान रहें और खाप में किसी प्रकार की कमजोरी न आने दें। खाप के सभी सदस्यों को ओमप्रकाश नांदल में पूर्ण विश्वास है और वो ही आजीवन प्रधान बने रहेंगे। नांदल खाप व नांदल समाज सेवा समिति सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है। यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि नांदल भवन व धर्मशाला को पेंट करवाया जाये और इस कार्य के लिए आईएमटी स्थित एशियन पेन्ट्स से मिलकर सहायता ली जाए। बैठक में महासचिव सन्जीत नांदल, डा. सुरेश, प्रवक्ता मा. देवराज, रघुबीर, राज सिंह, प्रचारे, इन्द्र सिंह, रामफल, अजयपाल, बिल्लु कुताना, कृष्ण, धर्मबीर, सुरेन्द्र फौजी, सुरेश फौजी, सतीश माजरा, रणबीर पहलवान, सुधीर नांदल, पाले, संदीप काला, विनोद टीटू, आजाद नांदल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।