ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर स्कूलों के नाम रखे जाने से विद्यार्थियों को खेल में आगे आने के लिए मिलेगी प्रेरणा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब के स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों के संबंधित क्षेत्रों के स्कूलों के नाम इन खिलाड़ियों को समर्पित किए हैं। सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के 11 पंजाबी खिलाड़ियों के नाम पर स्कूलों के नाम रखने की मंजूरी दे दी है। मंत्री ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिट्ठापुर, जालंधर का नाम भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल अब ओलंपियन मनप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिट्ठापुर के नाम के साथ जाना जाएगा। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिंमोवाल, अमृतसर का नाम उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। इसी तरह सरकारी प्राइमरी स्कूल मिट्ठापुर, जालंधर का नाम ओलंपियन मनदीप सिंह वरुण कुमार सरकारी प्राइमरी स्कूल मिट्ठापुर, जालंधर रखा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने क्रमवार स्ट्राइकर और डिफेंस खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक के दौरान बहुत शानदार प्रदर्शन किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी, अमृतसर अब ओलंपियन समशेर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी के तौर पर जाना जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकारी मिडिल स्कूल, बेसिक गर्ल्ज फरीदकोट को ओलंपियन रुपिन्दरपाल सिंह सरकारी मिडल स्कूल, बेसिक गर्ल्ज फरीदकोट का नाम दिया गया है। इसी तरह सरकारी मिडल स्कूल खुसरोपुर, जालंधर को ओलंपियन हार्दिक सिंह सरकारी मिडिल स्कूल खुसरोपुर, जालंधर का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल खलहिरा, अमृतसर का नाम ओलंपियन गुरजंट सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल खलहिरा, अमृतसर कर दिया गया है। इसी तरह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुताला, अमृतसर का नाम ओलंपियन दिलप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुताला रखा गया है। सरकारी हाई स्कूल चाहल कलां, गुरदासपुर को ओलंपियन सिमरनजीत सिंह सरकारी हाई स्कूल चाहल कलां, गुरदासपुर का नाम दिया गया है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुसैनपुर, आरसीएफ, कपूरथला को ओलंपियन कृष्ण बी. पाठक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुसैनपुर, आरसीएफ, कपूरथला का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाठक भारतीय टीम में आरक्षित गोलकीपर के तौर पर शामिल थे।
खेलों में प्रदेश का सुनहरी योगदान
श्री सिंगला ने कहा कि भारतीय खेल के क्षेत्र में पंजाब का सुनहरी योगदान है और इसने देश में ओलंपिक के लिए दूसरी सबसे बड़ी टीम भेजी थी क्योंकि कुल 124 खिलाड़ियों में से 20 पंजाब के थे। सिंगला जो लोक निर्माण विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे हैं, ने बताया कि इसके अलावा संबंधित पदक विजेता खिलाड़ी के निवास या गांव या क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों का नाम भी उन खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों और अन्य नौजवानों को उनकी मनपसंद खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।