चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब सरकार ने राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को इन शख्सियतों से अवगत कराने के लिए राज्य के 7 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का फैसला किया था, जिसके तहत अब 7 सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिए गए हैं। बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान की इच्छा के मुताबिक सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जा रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां •ाी इन शख्सियतों की कुर्बानियों से वाकिफ हो सकें।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों का नाम बदला गया है, उनमें बरनाला जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल छन्ना गुलाब सिंह का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी दरबारा सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल छन्ना गुलाब सिंह और सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला मालकान का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी ला•ा सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला मालकान रखने का निर्णय लिया गया है।
इसी तरह मानसा जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरे का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी सेवा सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरे और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) बुढलाडा का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी शाम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) बुढलाडा करने का फैसला किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लुधियाना जिले के सरकारी (कन्या) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवद्दी कलां का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी बीर सिंह सरकारी (कन्या) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवद्दी कलां व सरकारी प्राइमरी स्कूल झोरडा का नाम बदलकर शहीद एएसआई गुरमुख सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल झोरडा रखने का फैसला किया गया है। हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल आॅफ एमिनेंस मोरिंडा का नाम बदलकर शहीद सूबेदार मेवा सिंह स्कूल आॅफ एमिनेंस मोरिंडा रखने का फैसला किया गया है।