आज समाज डिजिटल, Nalagarh News:
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत झीड़ा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन झुग्गियां और मकान जलकर राख हो गए। यह घटना करीब 11 बजे हुई। इस आग से करीब 50 लाख कीमत की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है और उपमंडल प्रशासन भी फौरी सहायता पीड़ितों को मुहैया करवाने में जुट गया है।
फायर आफिसर जयपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन गाडियां मौके पर भेज आग पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। उधर, डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि आगजी से पचास लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रशासन पीड़ितों को फौरी राहत प्रदान कर रहा है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत