आज समाज डिजिटल, पानीपत/ददलाना:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नैनपाल राणा को डेलिगेट सदस्य बनाए जाने पर ददलाना गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल बजवाकर और लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने राणा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का डेलिगेट सदस्य बनाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा , राज्यसभा सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदय भान का आभार व्यक्त किया।

हुड्डा सरकार में ददलाना गांव में बहुत विकास कार्य करवाए

इस मौके पर सतबीर शर्मा, हरपाल राणा, बनी सिंह, राममेहर शर्मा, कश्मीरी लाल, सतनारायण उपाध्याय, तेजपाल, राजेंद्र सिंह, चरणजीत, ऋषिपाल, बृजपाल, राजू, राकेश, साहब सिंह, मास्टर देवेंद्र सिंह और धर्मपाल सरपंच आदि ग्रामीणों ने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में ददलाना गांव में बहुत विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने बताया कि हुड्डा के राज में गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु अस्पताल, पावर हाउस और स्टेडियम आदि बनाए गए । और अब पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हमारे भाई बेटे नैनपाल राणा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का डेलिगेट सदस्य बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है।

जिम्मेवारी बखूबी निभाने की कोशिश: राणा

वंही नैनपाल राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद चौधरी दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा। राणा ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में ददलाना गांव में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए।

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

ये भी पढ़ें: लोगों को डरा धमका व ब्लैकमेल करने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नवरात्री पूजा व देवी यज्ञ का आयोजन आज

ये भी पढ़ें: दिव्यांग कन्याओं के ऑपरेशन का विशेष शिविर

 Connect With Us: Twitter Facebook