Naib Singh Saini Statement: हस्तकला में निपुण व्यक्ति अन्य को भी बना सकता है आत्मनिर्भर: नायब सिंह सैनी

0
617
Naib Singh Saini Statement

मनोज वर्मा, कैथल:

Naib Singh Saini Statement: सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि, हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना शुरू करने की घोषणा की गई है।

अनुभवी व्यक्ति अन्यों को भी ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएं Naib Singh Saini Statement

मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी नामक इस नई योजना के तहत समाज के पांच अनुभवी व्यक्तियों को हर सौ परिवारों के ऊपर सारथी लगाया जाएगा जोकि इन परिवारों के लिये सारथी बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे और ये लोग यह देखरेख भी करेंगे कि, यह परिवार काम कर रहे हैं या नहीं। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि, सरकार चाहती है कि, विभिन्न कामों में अनुभव रखने वाले लोग जैसे कारपेंटर, सुनार इत्यादि अनुभवी लोग आगे आएं और अपने जैसे लोगों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। ऐसा करने पर सरकार उन्हें प्रमाण पत्र और पैसा भी देगी।

Read Also: Justice Karmjit Singh of Punjab and Haryana High Court: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस कर्मजीत सिंह ने किया कैथल अदालतों का दौरा

गरीबों को केवल लोन देने से काम नहीं चलेगा Naib Singh Saini Statement

इस योजना के तहत गरीबों को केवल लोन देने से काम नहीं चलेगा, उस लोन का फायदा भी लोगों को होना चाहिए। समाज के लोगों को आगे आकर समाज उत्थान में कार्य करना चाहिए। इस योजना के तहत हरियाणा के 15 लाख परिवारों को 1 लाख 80 हजार की वार्षिक आमदनी से आगे बढ़ाने के लिये काम किया जायेगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे है। प्रदेश में हर परिवार सुखी रहे, इसके लिये परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मूल्यांकन करते हुए जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन सभी योग्य पात्रों को अंत्योदय मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलंबी बनाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

Read Also: Stabbed: चाकू लगने से छात्र साहिल घायल

प्रदेश में हर परिवार का उत्थान करना हमारा लक्ष्य Naib Singh Saini Statement

सांसद ने कहा कि, प्रदेश में हर परिवार का उत्थान करना हमारा लक्ष्य है। कोई भी परिवार गरीब न रहे, इसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य बीपीएल की संख्या कम करके एपीएल की संख्या को बढ़ाना है। समाज में सभी की भावना ये होनी चाहिए कि, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनका अंत्योदय कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाये। अभी तक केन्द्र व राज्यों सरकार की योजनाओं का केवल बखान ही होता था, लेकिन इन योजनाओं का लाभ उन लोगों को नहीं मिलता था, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई थीं।

जिससे गरीब अधिक गरीब व अमीर अधिक अमीर होता जा रहा था। यह खाई बढ़ती जा रही थी। इस खाई को कम करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है। परिवार पहचान पत्र योजना के तहत समाज के सभी परिवारों का सर्वे करवाया गया और परिवारों के बारे में सभी डाटा एकत्रित किया गया कि, परिवारों की जरूरतें और आमदनी क्या है। इस योजना के तहत सबसे पहले सबसे कमजोर लोगों की पहचान की गई है तथा अभी तक हरियाणा में ऐसे 11 लाख परिवार पहचान में आए हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है।

Read Also: Free Surgical Camps for Disabled: जिलाधीश मीणा ने किया दिव्यांगों के निःशुल्क शल्य चिकित्सा कैम्प का उदघाटन

आगे आकर समाज सेवा में कार्य करें  Naib Singh Saini Statement

उन्होंने कहा कि, जो सम्पन्न परिवार हैं और समाजसेवा के लिए आगे आकर काम करना चाहते हैं, ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहित कर समाज सेवा के लिये प्रेरित किया जायेगा। आमजन अपने काम के लिए पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के चक्कर काटते थे, लेकिन इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कार्यालय लोगों के पास आ रहा है। सरकार चाहती है कि, समाज में कोई गरीब ना रहे। राज्य सरकार बीपीएल परिवारों के नाम पर केन्द्र से पैसा मांगती है और बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ाकर दिखाती हैं। यदि समाज में बीपीएल परिवार बढ़ेंगे तो यह सरकार की कमी है। यदि सरकार बीपीएल परिवारों की संख्या को कम करके एपीएल परिवारों की संख्या बढ़ायेगी तो यह सरकार की जीत है। इस योजना के तहत सरकार ही नहीं बल्कि सामाजिक सस्थाएं व कंपनियां भी आगे आई है।

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook