Naib Shahi Imam submitted memorandum to CM: सीएम को नायब शाही इमाम ने सौंपा ज्ञापन

0
422

लुधियाना। मुख्यमंत्री पंजाब के लुधियाना आने पर मुसलमानों ने पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना की तरफ से नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, नायब शाही इमाम ने बताया कि प्रदेश के सभी अल्पसंख्यकों की ओर से सीएम का सीएए और एनआरसी पंजाब में लागू न करने के एलान पर आभार जताया और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि पंजाब के अल्पसंख्यकों की इन बातों को राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपति को अवगत करवाया जाए, नायब शाही मौलाना उस्मान लुधियानवी ने सीएम को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई जाए, मौलाना उस्मान ने कहा कि पंजाब से इस काले कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री और सभी लोगों ने जो सच्चाई की आवाज उठाई है उसे सारे देश में फैलाना होगा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.