12 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सैनी ने लेनी थी सीएम पद की शपथ
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी दिल्ली में नायब सैनी से की मुलाकात
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: नायब सैनी के 12 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया गया। इस दिन नायब सैनी को सीएम पद की शपथ लेनी थी। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में आयोजित किया जाना था। पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होने के कारण नायब सैनी के इस शपथ ग्रहण समारोह को फिलहाल टाल दिया है। अब पीएम के विदेश से लौटने के बाद 15 अक्टूबर तक कभी भी नायब सैनी सीएम पद की शपथ ले सकते है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधायक दल की बैठक भी होगी। वहीं जीत से उत्साहित भाजपा विधायकों ने मंत्री पद हासिल करने के लिए दिल्ली में डेरा डाल लिया है। डिप्टी सीएम पद को हासिल करे के लिए भी विधायक जोर लगा रहे है।
पानीपत ग्रामीण से जीते भाजपा विधायक महीपाल ढांडा डिप्टी सीएम पर चाहते है। वहीं पानीपत की आरक्षित सीट इसराना से राज्यसभा सांसद अबकी बार विधायक चुने गए है। वह भी कैबिनेट में जगह बनाने के लिए पूरी जोर अजमाइश कर रहे है। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी दिल्ली में नायब सैनी से मुलाकात की है। कालका सीट से उनकी मां शक्ति रानी शर्मा ने चुनाव जीता है।
गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पूर्ण बहुमत से प्रदेश की सत्ता हासिल की है। सत्ता विरोधी लहर के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी की कोशिशों को रोक दिया। तीन निर्दलीय विधायक भी भाजपा के समर्थन में आ गए है। अब नायब सैनी केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करने के बाद ही मंत्रीमंडल को अंतिम रूप देंगे। नायब सैनी ने गत दिवस भी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें : Ratan Tata Networth : सादगी की मिसाल थे अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक रतन टाटा
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…