Haryana News: नायब सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 13 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

0
209
नायब सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 13 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
Haryana News: नायब सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 13 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

पंचकूला में आयोजित समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: भाजपा विधायक दल के नेता नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में आयोजित समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सैनी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नायब सैनी ने हिंदी में शपथ ली। नायब सैनी के साथ 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ लेने वाले विधायकों में से दूसरे नंबर पर अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली। तीसरे नंबर पर कृष्णलाल पंवार ने शपथ ली। चौथे नंबर पर राव नरबीर ने शपथ ली। पांचवें नंबर पर महिपाल ढांडा ने शपथ ली। छठे नंबर पर विपुल गोयल ने शपथ ली। सातवें नंबर पर अरविंद शर्मा ने शपथ ली। आठवें नंबर पर श्याम सिंह राणा ने शपथ ली। नौवें नंबर पर रणबीर गंगवा ने शपथ ली। दसवें नंबर पर कृष्ण कुमार बेदी ने शपथ ली। 11वें नंबर पर श्रुति चौधरी ने शपथ ली। 12वें नंबर पर आरती राव ने शपथ ली।

13वें नंबर पर राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। 14वें नंबर पर गौरव गौतम ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हैं। शपथग्रहण में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के साथ कई राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी पहुंचे थे। गौरतलब है कि आठ अक्टूबर आए चुनाव परिणाम में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाई थी। विधानसभा चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा गया था। कल हुई विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए नायब सैनी का नाम रखा गया। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। इसके बाद नायब सैनी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का पेश किया था।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर