Haryana News: नायब सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

0
112
नायब सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
Haryana News: नायब सैनी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद
कल पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कल पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में 11 बजे नायब सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नायब सैनी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। पंचकूला में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे। वहीं विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान आया है। विज ने कहा कि अगर पार्टी मंत्री पद देती है तो वह उस दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी