Panchkula News : वोटिंग से एक दिन पहले मनसा देवी मंदिर में नायब सैनी ने की पूजा-अर्चना

0
115
वोटिंग से एक दिन पहले मनसा देवी मंदिर में नायब सैनी ने की पूजा-अर्चना
Panchkula News: वोटिंग से एक दिन पहले मनसा देवी मंदिर में नायब सैनी ने की पूजा-अर्चना

प्रदेशवासियों के लिए की उन्नति और खुशहाली की कामना
पोलिंग टीमों को चुनाव सामग्री देकर किया जा रहा रवाना
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सब तैयारियां पूरी हो चुकी। सभी पोलिंग पार्टी आज शाम तक अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच जाएगी। वहीं वोटिंग से एक दिन पहले शरद नवरात्र के दूसरे दिन हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी पंचकूला के मनी माजरा स्थित माता मनसा देवी मंदिर में नमस्तक हुए। यहां पर नायब सैनी ने अपनी धर्म पत्नी सहित पूजा-अर्चना की। नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। नायब सैनी ने लिखा कि आज शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर हरियाणा के अपने सभी परिवाजनों की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे।

पोलिंग टीमों को किट में शैंपू, ब्रश, साबुन व टूथपेस्ट भी दिया जा रहा

प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए प्रदेश में 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए पोलिंग टीमों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनें देकर रवाना किया जा रहा है। पोलिंग टीमों में शामिल कर्मचारियों को आज ही सूचना दी जा रही है कि उन्हें मतदान के दिन किस जगह के किस बूथ पर तैनात होना है। मतदान के दौरान इसकी फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग की मनाही होगी। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा पहली बार पोलिंग टीमों को किट में शैंपू, ब्रश, साबुन और टूथपेस्ट भी दिया जा रहा है। वहीं वोटिंग को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पोलिंग बूथों पर शांति भंग करने वालों के खिलाफ सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ा रख अपनाया जाएगा। अन्य प्रदेशों से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। चेकिंग के बाद ही वाहनों को एंट्री जा रही है।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: सीबीआई, खाद्य सुरक्षा निकाय और प्रदेश पुलिस करेगी तिरुपति लड्डू विवाद की जांच