Aaj Samaj (आज समाज),Nai Raah Society,पानीपत : सावन अधिक मास में पौधारोपण को आगे बढ़ाते हुए, नई राह सोसायटी ने शुक्रवार को मेगा मित्तल रोड सड़क के किनारों पर 100 पौधे लगाने का कार्यक्रम आरंभ किया। सड़क के किनारे पर पौधों को पशुओं से बचाने के लिए वहां बांस पर तार से उस एरिया को सुरक्षित किया। जो पौधे खराब हो रहे है, उन्हे दोबारा से लगाया जाएगा। इस पूरे महीने रोटरी साऊथ के प्रधान मनीत बजाज, सेक्रेटरी सुनील बब्बर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर गगन रावल के साथ मिलकर सेक्टर 24-25 को प्रदूषण से बचाने के लिए 2 हजार पौधे लगाएंगे। डॉक्टर राज और डॉक्टर हेमा ने बताया, हम सब को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है और इसको एक मात्र देने वाला पौधे ही है, इसलिए आप सब मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाए। हम भी किसी द्वारा लगाए गए पौधों में सांस ले रहे है। आने वाली भावी पीढ़ी के लिए हमें पौधे लगाना है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं
यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों