त्रिलोकपुर नाले में मानव कंकाल, फोरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज

0
364
Nahan News Human Skeleton Found in Trilokpur Drain
Nahan News Human Skeleton Found in Trilokpur Drain

रमेश पहाड़िया, Nahan News: सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे त्रिलोकपुर इलाके के जंगल में इंसानी अवशेष मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस ने इंसानी खोपड़ी, छाती और कुछ अन्य हिस्सों की हड्डियां बरामद की हैं। अवशेषों को पुलिस ने नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा है।

अवशेषों को देखकर लग रहे कयास

ऐसा माना जा रहा है कि ये अवशेष त्रिलोकपुर से ही लापता 50 साल के प्रदीप कुमार के हो सकते हैं। वह 15 अक्टूबर 2021 को लापता हो गया था। पुलिस ने अवशेषों की बरामदगी की जगह से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटकी रस्सी भी बरामद की है। लिहाजा, पुलिस की जांच इस दिशा में भी चल रही है कि घर से लापता होने के बाद प्रदीप कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। इस मामले में पुलिस बेटे व भाई के डीएनए सैंपल लेगी।

जानकारों का कहना है कि सैंपल मैच होने की स्थिति में ही पुलिस आधिकारिक तौर पर इस नतीजे पर पहुंचेगी कि ये अवशेष घर से लापता प्रदीप कुमार के ही हैं या नहीं। बुधवार शाम को प्रदीप कुमार की पत्नी ने ही अवशेषों के जंगल में होने की सूचना पुलिस को दी थी, जो त्रिलोकपुर मंदिर की पार्किंग के नजदीक डिस्पेंसरी के पीछे जंगल में पड़े हुए थे।

लापता प्रदीप के बारे में लग रहा अंदाजा

ये भी माना जा रहा है कि गांव के लोगों ने ही इन अवशेषों को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगा लिया कि ये लापता प्रदीप के हो सकते हैं। इसके बाद ही उन्होंने मृतक की पत्नी को सूचना दी होगी। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मौके से कपड़े बरामद हुए हैं, इसी के आधार पर पत्नी ने शिनाख्त की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हरेक पहलू से जांच कर रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इंसानी शरीर के कुछ हिस्सों के अवशेष मिले हैं। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबिता राणा ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर माह में एक व्यक्ति का लापता होने का मामला भी दर्ज किया गया था। हो सकता है कि नर कंकाल लापता का हो। बहरहाल, पुलिस अवशेष फोरेंसिक जांच के लिए भेज रही है। जांच का बाद ही सही तथ्यों का पता लग पाएगा।