हरिपुरधार के समीप खाई में यमुनानगर की गिरी गाड़ी, चार घायल

0
366
Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge
Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge

रमेश पहाड़ियां, Nahan News:
सिरमौर के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग नामक स्थान पर यमुनानगर से आ रहे पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी का नंबर DL 9CAR 8530 है। इसमें चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घूमने जा रहे थे हरिपुरधार

Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge
Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge

ये पर्यटक मारुति सेलेरियो कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। परंतु प्रात: लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पर्यटकों के इस वाहन को गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने उसी समय गांव वालों को दी। जब वह दुर्घटना स्थल के निकट घास काटने गया था। वाहन गिरने की सूचना मिलते ही बड़यालटा गांव के लोग पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू किया।

अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर, घायल शिफ्ट

पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्वयं गंभीर रूप से दो घायल पर्यटकों को तुरंत अपनी गाड़ी से हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया। परंतु डॉक्टर नहीं होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य पर्यटकों को भी संगड़ाह अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन के लिए रेफर कर दिया गया है। मेलाराम शर्मा ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी हरिपुरधार के इंचार्ज गोविंद राम को दी। चौकी इंचार्ज पुलिस दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया।

200 मीटर गहराई से घायलों को पीठ पर लाए

Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge
Nahan News Car fell in Haripurdhar gorge

चौकी प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बचाव कार्यों में बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर आधा दर्जन लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठपर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से पंचायत समिति अध्यक्ष ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।

ये लोग हुए घायल

घायलों में वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधम गढ़ दिल्ली , गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल है। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook