Nagpur Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोग मरे

0
235
Nagpur Explosion
महाराष्ट्र के नागपुर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Nagpur Explosion, मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में एक एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9.00 बजे अमरावती रोड पर बाजारगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज की कास्टर बूस्टर यूनिट में अचानक धमाका हुआ।

रक्षा बलों के लिए विस्फोटक बनाती है कंपनी

शुरुआती जांच के अनुसार धमाका उस वक्त हुआ जब एक्सप्लोसिव यानि विस्फोटक पैक किए जाने का काम चल रहा था। ब्लास्ट बहुत हाई इनटेंसिटी का बताया जा रहा है। मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। मजदूर बुरी तरह जल गए थे। जिस कंपनी में ब्लास्ट हुआ है वह रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है।

मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख मदद का ऐलान

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और दुखी की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे ने मरने वाले लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।

परिजन कंपनी के सामने एकत्रित

घटना के बाद मजदूरों के परिजन भी बड़ी संख्या में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के मुख्य गेट पर आकर इकट्ठा हो गए। नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार आपस में संपर्क में हैं और आईजी, एसपी, कलेक्टर खुद मौके पर हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.