Aaj Samaj (आज समाज), Nagpur Airport, मुंबई: विमान के अंदर एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। मामला नागपुर एयरपोर्ट पर सोमवार शाम का है। इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से रांची जा रही थी। इस बीच 62 वर्षीय देवानंद तिवारी फ्लाइट में ही अचानक खून की उल्टियां करने लगे थे। इसे देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर देवानंद को नागपुर में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
किडनी की समस्या और टीबी से ग्रस्त थे देवानंद
डाक्टरों ने बताया कि देवानंद तिवारी को किडनी की समस्या और टीबी था। वह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ए 5093 में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इससे पहले रविवार रात को ऐसे ही मामले में लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
रविवार को 23 वर्षीय युवक को विमान में अटैक आया
दरअसल, विमान में 23 साल के युवक को हार्ट अटैक आ गया। उसे जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के इमरजेंसी से जुड़े मेडिकल स्टाफ ने बताया कि मरीज का नाम नंथा गोपाल है। उन्होंने बताया कि शुरुआती इलाज लेने के बाद उसने आगे का इलाज लेने से मना कर दिया फिर वह वापस चला गया।
कार्डियक अरेस्ट से 17 अगस्त को पायलट की मौत
नागपुर एयरपोर्ट पर 17 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट से 40 साल के एक पायलट की मौत हो गई थी। पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम था। दोपहर 12 बजे वे प्लेन की तरफ जा ही रहे थे, तभी एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट पर गश खाकर गिर पड़े। सुब्रमण्यम को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। एक दिन पहले ही दिल्ली से दोहा जा रहे विमान में भी भारतीय मूल के पायलट की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें :
- Farmers Chandigarh March: हरियाणा और पंजाब के किसानों को पुलिस ने रोका, 16 यूनियनों ने किया है चंडीगढ़ कूच का ऐलान
- Haryana Nuh Violence: मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हिंसा का और आरोपी गिरफ्तार
- Mausam Update: हिमाचल-उत्तराखंड में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, चंबा में भूस्खलन 15 गाड़ियां दबीं, 4 लोगों की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook