Nagina MP Chandrashekhar Azad: कांवड़ यात्रा में सारे रास्ते, अस्पताल बंद होते हैं तो ईद पर क्योंं नहीं

0
77
Nagina MP Chandrashekhar Azad कांवड़ यात्रा में सारे रास्ते, अस्पताल बंद होते हैं तो ईद पर क्योंं नहीं
Nagina MP Chandrashekhar Azad कांवड़ यात्रा में सारे रास्ते, अस्पताल बंद होते हैं तो ईद पर क्योंं नहीं

Newly elected MP Chandrashekhar Azad, (आज समाज), लखनऊ: हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि हिंदुओं की कांवड़ यात्रा के लिए सारे रास्ते, अस्पताल बंद हो सकते हैं, तो ईद पर 20 मिनट के लिए नमाज पढ़ने से किसी को दिक्कत क्यों है। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

हम सभी धर्मों का करते हैं सम्मान

कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर दिए गए उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। वह कह रहे हैं जो लोग 20 मिटन नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हैं, वे किसी धर्म के साथ नहीं हो सकते। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और ऐसे में लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे है।

23 जून का बताया जा रहा वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रशेखर आजाद का उक्त वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है। उस दिन उन्होंने नजीबाबाद के चंदनपुर गांव में एक बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान सांसद ने कहा था, कांवड़ यात्रा के लिए 20 दिन तक सारे रास्ते बंद किया जाते हैं। उस दौरान अस्पताल भी बंद रहते तो उससे किसी को दिक्कत नहीं होती। ऐसे में 20 मिनट की नमाज से आपत्ति क्यों होती है।

किसी और नेता में नहीं मुद्दे पर बोलने की हिम्मत

चंद्रशेखर आजाद ने केवल कांवड़ यात्रा और नमाज का मुद्दा उठाया है। बाकि किसी नेता में इसकी हिम्मत नहीं है। वीडिया में चंद्रशेखर हाथ में जल लेकर मुसलमानों को भरोसा दे रहे हैं कि वह उनके साथ हैं। चंद्रशेखर कहते दिख रहे हैं कि अगर दूसरे धर्म के लोग नमाज पढ़ने पर आपत्ति उठाते हैं या दूसरे धर्म का सम्मान नहीं करते तो वह किसी भी धर्म के नहीं हो सकते।