नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए दलित युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। चोरी के आरोपी युवकों के साथ हुई दरिंदगी के वीडियो में तीन लोग एक युवक पीट रहे हैं और इस दौरान एक शख्स स्क्रू ड्राइवर पर पेट्रोल लगाकर युवक प्राइवेट पार्ट में डाल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा कि हाल में राजस्थान के नागौर से सामने आए एक वीडियो में दो दलित युवाओं को बेरहमी से पीटा गया। ऐसे में राज्य सरकार को इस खतरनाक घटना पर कड़े कदम उठाने चाहिए। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि- राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत है। शायद आपको न पता हो कि राज्य में दलितों के खिलाफ कट्टरता के लिए कौन जिम्मेदार है। जब से कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाई है दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।
बता दें कि जिन युवकों को पीटा गया वह दलित समुदाय के हैं। घटना रविवार को एक दुपहिया वाहन कंपनी के शोरूम में हुई। शोरूम के कर्मचारियों ने कथित तौर पर चोरी करते पकड़े गए दो लोगों से बेरहमी से मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो सामने आने के बाद पीड़ितों ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया।