नई दिल्ली। स्पॉन्सरशिप को लेकर लोगों को ठगने के मामले में भारतीय क्रिकेटर को सेंट्रल क्राइम स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है। आंध्र प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर बी नागराजू को धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर आंध्र प्रदेश के मंत्री तारक रामा राव के पीए के नाम पर एक निजी कंपनी के सीएमडी के पैसे लेने का आरोप लगा है। जॉइंट कमिश्नर अविनाश मोहंती ने कहा कि नागराजू ने खुद को रामा राव का पीए बताया था। पुलिस ने अनुसार आरोपी ने पीड़ित को बताया कि बी नागराजू नाम का एक खिलाड़ी आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के चुने जाने के अलावा इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए संभावित 25 की टीम में भी चुने गए हैं और वह स्पॉन्सर को खोज रहे हैं। पीड़ित को बताया कि यदि उनकी कंपनी नागराजू को स्पॉन्सर करती है तो उनकी कंपनी का लोगो खिलाड़ी के किट पर छपवाया जाएगा और पीड़ित उनकी इस चाल में फंस गया और उन्होंने आरोपी के अकाउंट में 3 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि उन्हें सच्चाई जानने में ज्यादा समय नहीं लगा। जैसे ही उन्हें आरोपियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
इसके बाद पुलिस ने बैंक जानकारी के अलावा कॉल डिटेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि नागराजू धोखाधड़ी के मामले में पहली बार गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पिछले साल बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नाम पर उसने ठगी की थी और फिर आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल नागराजू ने एमएसके प्रसाद की आवाज की नकल करके एक से 2 लाख 88 हजार रुपये और एक अलग कंपनी से 3 लाख 88 हजार रुपये की ठगी की थी। वहीं विजयवाड़ा पुलिस के भी वह हत्थे चढ़ चुका हैं। 2018 में उसने एन गोपाल को ठगा था। नागराजू ने उनसे विशाखापट्टनम में धोनी क्रिकेट एकेडमी लगाने के नाम ठगी की थी।