जगदीश सेठ, नवांशहर:
श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन का आजोयन किया गया। शनिवार दोपहर 12:00 बजे मोहल्ला आरनहाली कुराला स्थित गुरुद्वारा बेगमपुरा साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को रंग बिरंगे फूलों से सजी पालकी में सुशोभित किया गया।
राहों में सजाया विशाल नगर कीर्तन, सैकड़ों की गिनती में श्रद्धालु हुए शामिल
नगर कीर्तन पर श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर आरनहाली रोड, बस स्टैंड, फिल्लौर रोड, मोहल्ला रोतां, मोहल्ला दुगगलां, मोहल्ला पहाड़ सिंह से होते हुए माछीवाड़ा रोड स्थित रविदास गुरुद्वारा साहिब, मोहल्ला ताजपुरा, साईं मंदिर, पुराना बाजार, डाकखाना रोड, दिल्ली गेट, मोहल्ला सर्राफा, मोहल्ला राजपूतां, मोहल्ला मकबरा, मोहल्ला कुरालां से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन स्वागत के लिए जगह जगह स्वागती गेट तैयार किए गए थे। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए चाय पकौड़े, दूध कॉफी, फलों के जूस, ब्रेड पकोड़े तथा अन्य खाद्य पदार्थों के लंगर लगाए गए। इस दौरान नरोआ पंजाब संस्था के संस्थापक बरजिंदर सिंह हुसैनपुर की टीम के सदस्य विशेषतौर पर हाजिर हुए।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक नछत्तर पाल, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मुख्तियार राम, सचिव जनकराज पार्षद विमल कुमार, पार्षद सुभाष चंद्र गोरा, पार्षद मनजीत कौर, शिंगारा राम, मास्टर दर्शन सिंह, राहों नगर कौंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिटटा, उपाध्यक्ष मास्टर महेंद्र पाल , राहों नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष हेमंत रंदेव बॉबी, पार्षद नवजोत कौर भारती, पूर्व पार्षद बलदेव भारती, मोहन लाल, गुरमेल सिंह, हरिराम, मुकेश कुमार, श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सोनी, जसवंत राय, सतपाल चुम्बर पीएनबी, सुरिंदर कुमार, गगनदीप बंगड़, मोहनलाल, विमल कुमार, मास्टर देसराज, बलबीर राम भौला, सर्वजीत, अमरीक लाल, अमृतलाल, अमरजीत कुमार, विनोद कुमार, राकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :स्टूडेंट्स लीगल लिटरेसी मिशन
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र