आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

0
583
Nagar Darshan Portal
Nagar Darshan Portal

कुरुक्षेत्र 20 अप्रैल इशिका ठाकुर:

Nagar Darshan Portal: उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर दर्शन पोर्टल को शुरू किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों के संपूर्ण रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत की गई है।

Read Also : दोबारा मास्क लगाने व उचित सामाजिक दूरी की आदत डालें लोग : डीसी पार्थ गुप्ता: Reapplying Masks And Social Distancing

नागरिक अपने वार्ड से संबंधित मांग नगर दर्शन पोर्टल पर डाल सकेंगे ( Nagar Darshan Portal)

इस पोर्टल पर शहरवासी अपने क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के अनुरूप अपनी मांग, शिकायत और सुझाव दे सकेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि अब नागरिक अपने वार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की मांग नगर दर्शन पोर्टल पर डाल सकेंगे। इसके अलावा आमजन इस गरदर्शन.यूएलबीहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर शिकायत व सुझाव भी दे सकते है, जो आगामी कार्रवाई के लिए स्वत: संबंधित विभाग को प्रेषित हो जाएगी। नगर दर्शन पोर्टल के शुभारंभ से अब हरियाणा के प्रत्येक निकायों में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों सहित नये विकास कार्यों की मांग का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। यह कायों की विश्वसनीयता बढ़ाने में भी कारगर साबित होगा और नागरिकों के लिए सूचना के स्रोत के रूप में कार्य करेगा। इससे विकासात्मक योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में भी मदद मिलेगी।

वेबसाइटों के माध्यम से सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना ( Nagar Darshan Portal)

उन्होंने कहा कि नगर दर्शन का मुख्य उद्देश्य निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसी सभी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार का विजन था कि हरियाणा के प्रत्येक निकाय की अपनी वेबसाइट होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहरवासियों को उनके क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी हो। इससे वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रख सकते है।

Read Also : गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी- डीसी पार्थ गुप्ता: Registration Of Pregnant Women

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Connect With Us : Twitter Facebook