Nag Panchami Festival: नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा, अवश्य करें ये जरूरी उपाय

0
255
नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा
नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा

Nag Panchami Festival, नई दिल्ली: हिंदू धर्म में नाग पंचमी को एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. बता दें कि यह त्यौहार हर साल सावन महीने की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, अबकी बार नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन विशेष रूप से नाग देवताओं की पूजा- अर्चना की जाती है, भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार को शक्ति- समृद्धि और रक्षा का प्रतीक भी माना जाता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले है.

क्या होता है कालसर्प दोष?

काल सर्प दोष के समाधान में भी नाग पंचमी का विशेष महत्व होता है, आपको नाग पंचमी के दिन निश्चित रूप से कुछ सरल उपाय करने चाहिए. ऐसा करने से आपको इस दोष से राहत मिल जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. जिस व्यक्ति की कुंडली में यह दोष होता है, उसे अपने जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसका प्रभाव जातकों पर मानसिक और शारीरिक ग्रुप में पड़ता है, ऐसे में काल सर्प दोष की पूजा करना बेहद ही जरूरी हो जाता है. इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है.

करें ये जरूरी उपाय

काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी या सावन के सोमवार या फिर अन्य शुभ तिथियां पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने चाहिए, ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी.

नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग देवता की विधि- विधान से पूजा करने का भी महत्व बताया गया है. इसके लिए सबसे पहले आपको उनकी प्रतिमा को गंगाजल से साफ कर लेना है. उसके बाद, उनके सामने घी का दीपक प्रचलित करना है. अब रोली का तिलक लगाए और उन्हें फूलों की माला अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष धीरे- धीरे करके समाप्त हो जाते हैं.