Nadal and Federer to contest ATP players council: एटीपी खिलाड़ियों के परिषद का चुनाव लड़ेंगे नडाल और फेडरर

0
245

मॉन्ट्रियल। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा कि वो और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर ने मिलकर एटीपी खिलाड़ियों की परिषद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अठारह बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के 33 बरस के नडाल अर्जेंटीना के गुइडो पेल्ला को 6-3, 6-4 से हराकर एटीपी मॉन्ट्रियल मास्टर्स में पहुंच गए हैं। वहीं बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर और नडाल को साथी खिलाड़ियों ने चुना है। रॉबिन हासे, जैमी मर्रे और सर्जेइ स्टाखोवस्की के इस्तीफे के बाद ये पद रिक्त हुए थे। नडाल ने कहा, ‘हमने मिलकर जाने का फैसला किया है। ना वो अकेला होगा और ना ही मैं। हम मिलकर खेल की भलाई के लिए काम कर सकेंगे।’