Nach Baliye Season 9 Ready for Unique Twist: नच बलिए सीजन 9 अनूठे ट्विस्‍ट के तैयार

0
570

नच बलिए 9 का प्रसारण 19 जुलाई से हर शनिवार और रविवार आरंभ होने के लिए तैयार है इस शो को लेकर जोश हाई था और इसी के चलते, शो के प्रतिभागी – अनिता हसनंदानी, उर्वशी ढोलकिया और विशाल आदित्य सिंह ने सपनों की नगरी मुंबई के विभिन्‍न क्लबों का दौरा किया. इतना ही नहीं, उन्होंने सबसे अधिक लक्जुरियस कारों में शानदार राइड का भी आनंद उठाया। ये सितारे वर्सोवा सोशल से अँधेरी के हार्ड रॉक कैफे गए, जहां यह शो लॉन्च किया गया। इस अभूतपूर्व इवेंट लॉन्च से शो के निर्माताओं ने शो की श्रेणी और भी उच्च कर दी है। नच बलिए सीजन 9 पूरी तरह से इंडस्ट्री की चमक और ग्लैमर की बात करता है, और शो की  थीम का अनुसरण करते हुए, हमारे भाग्यशाली प्रतिभागी एक से दूसरे क्लब में गए। यहाँ उन्होंने अपने फैन्स से मुलाकात एवं बातचीत की और जम कर नाचे। इसके बाद से उन्‍हें अब सीजन की मांग के अनुसार कठिन शेड़यूल एवं सख्‍त रिहर्सल के दौर से गुजरना होगा। के कठिन और बीजी शेड्यूल में तथा लगातार की कठिन डांस प्रैक्टिस में व्यस्त हो जाएंगे। नच बलिए 9 के निर्माता सलमान खान हैं और इस बार कॉन्‍सेप्‍ट में अनूठे ट्विस्‍ट के कारण यह आगामी शो सबसे आकर्षक एवं दिलचस्‍प होने वाला है। नए ट्रैक के अनुसार, नच बलिए 9 में पांच एक्‍स-कपल्‍स और पांच मौजूदा कपल्‍स होंगे जोकि प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए आपस में मुकाबला करेंगे।