Nabard Rural Mart Open: मोगीनंद में खुला नाबार्ड का रूरल मार्ट , स्वयं सहायता समूह को मिलेगी मार्किट

0
561
Nabard Rural Mart Open

रमेश पहाड़िया, नाहन:

Nabard Rural Mart Open: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से अरावली स्वयंसेवी संगठन नाहन द्वारा जिला सिरमौर के मोगिनंद में रूरल मार्ट का शुभारंभ किया गया है। रूरल मार्ट का शुभारंभ करते हुए नाबार्ड शिमला के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने कहा कि रूरल मार्ट की स्थापना से स्वयं समूह द्वारा तैयार उत्पादों को अच्छी मार्केट मिलेगी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि नाबार्ड स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बेचने के लिए संपूर्ण भारत में प्रदर्शनों का आयोजन करता है जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाती है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के मोगिनंद में रूरल मार्ग खोला गया है जहां जिला के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Read Also: Teachers met MP Suresh Kashyap Regarding Demands: ओपीएस बहाली को लेकर माननीयों से मिला शिक्षक महासंघ, सीएम को भेजा 32 सूत्रीय मांग पत्र

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं मिलेगा उत्पादों के लिए बेहतर मंच Nabard Rural Mart Open

डॉ. मिश्रा ने कहा कि रॉयल मार्ट बनने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को न केवल अच्छी मार्केट मिलेगी , बल्कि उनके उत्पादों को एक बेहतर मंच भी मिलेगा। कार्यक्रम में ही ई शक्ति परियोजना के तहत क्रेडिट कैंप का आयोजन नगर परिषद हाल नाहन में किया गया। इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस मौके पर नाबार्ड की ओर से 134 स्वयं सहायता समूह को करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। इस मौके पर विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गौरव शर्मा , राज्य सहकारी बैंक के डीएम प्रीति पांडे और अरावली स्वयंसेवी संगठन के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा भी मौजूद रहे।

Read Also: CM Challenge to Employees: मुख्यमंत्री की कर्मचारियों को चुनौती : पेंशन चाहिए तो नौकरी छोड़ें, चुनाव लड़ें