नाबार्ड ने सराही विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र बजौरा व मलां की गतिविधियां

0
257
NABARD Appreciates University
  • मुख्य सचिव हिमाचल सरकार प्रबोध सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजा

आज समाज डिजिटल, पालमपुर (NABARD Appreciates University) : चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के चौधरी ने नाबार्ड द्वारा  विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, बजौरा (कुल्लू) और  मधुमक्खी पालन अनुसंधान केंद्र, नगरोटा बगवां को नाबार्ड से प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। 

नाबार्ड राज्य ऋण संगोष्ठी के दौरान किसानों द्वारा कृषि उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र प्रोत्साहन निधि के तहत नाबार्ड वित्तपोषित परियोजनाओं का उत्कृष्ट निष्पादन हेतु दोनों स्टेशनों को इसके लिए सम्मानित किया गया। मुख्य सचिव  हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना ने संबंधित परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक डॉ. एस डी शर्मा और डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। (Palampur Latest News)

कुलपति ने अपनी गतिविधियों को मजबूत करने और राज्य के कृषक समुदाय को प्रौद्योगिकियों के प्रसार के लिए परियोजनाओं के रूप में विश्वविद्यालय को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नाबार्ड को धन्यवाद दिया। हिमाचल प्रदेश सरकार व नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.पी. दीक्षित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चंबा में पहाड़ दरकने से गिरी चट्‌टानें, स्कूल क्षतिग्रस्त, कमरों में दरारे

यह भी पढ़ें : भाजपा ने मनाया समर्पण दिवस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के हरिद्वार और जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर में दो हादसों में 48 लोग घायल

यह भी पढ़ें – भारत में बीबीसी को बैन करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मिला देश का पहला लीथियम का भंडार

Connect With Us: Twitter Facebook