Naari Kalyan Samiti Celebrated International Women’s Day : नारी कल्याण समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 

0
120
Naari Kalyan Samiti Celebrated International Women's Day
Aaj Samaj (आज समाज),LNaari Kalyan Samiti Celebrated International Women’s Day, पानीपत : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारी कल्याण समिति की ओर से समिति की प्रधान कंचन सागर के निवास पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरू विज पत्नी प्रमोद विज शहरी विधायक, सम्मानित अतिथि पूर्व मेयर अवनीत कौर और रश्मि सिंगला पत्नी प्रसिद्ध उद्योगपति एवं शिक्षाविद सुरेंद्र सिंगला उपस्थित रहीं। जिनके कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना और गायत्री मंत्र का पाठ किया गया। नारी कल्याण समिति की प्रधान कंचन सागर ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “आप का इक़बाल और बुलन्द हो, दुनिया पर छाते रहें, सितारे,चांद-सूरज सब, आप के जमाल से घबराते रहें, हम ऐसे ही कुछ बहाना बना कर आप सब को यूं ही बुलाते रहें और आप फ़रिश्तों की तरह यूँ ही हम सब के बीच आते रहें।’

प्रश्नोत्तरी ने कार्यक्रम को अत्यधिक मज़ेदार बना दिया 

कार्यक्रम में मंच संचालन समिति की उप प्रधान ज्योत्स्ना गर्ग द्वारा किया गया। समिति की सचिव ज्योतिका सक्सेना ने समिति के वर्ष भर के कार्य की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। यजमान शशि शर्मा ने पांच समय पर पहुंचने वाली सदस्याओं को उपहार दिए। इस उपलक्ष्य में महिला दिवस पर खेल खेल में निशा गर्ग द्वारा पूछी गई प्रश्नोत्तरी ने कार्यक्रम को अत्यधिक मज़ेदार बना दिया। समिति की सदस्या नीलम मेहता ने नारी पर बहुत सुंदर अपने विचार प्रकट किए। समिति की ओर से तीन सशक्त नारियों प्रगति आहुजा, अंजना मक्कड़ और डा.शालिनी मेहता को जो परिस्थितियों से जूझते हुए अपने परिवार का पालन-पोषण बहुत अच्छे तरीके से कर रहीं हैं,उनको सम्मानित किया। एक बिमला नाम की कामगार महिला को सरोज आहुजा ने शॉल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। माधवी वर्मा ने शिव जी पर तांडव नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी। आज के दौर में साक्षर होना कितना आवश्यक है इसी भावना से प्रेरित होकर समिति की सदस्याओं नीतू छाबड़ा, सिमरन गिरधर, ज्योति रहेजा, सरोज आहूजा, नीलम मेहता,सुनीता गुलाटी ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी।

“ओ री चिरैया”गीत ने किया सबको मंत्रमुग्ध

समिति की सदस्या माधवी वर्मा, रश्मि अखौरी ने “ओ री चिरैया”गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि नीरू विज जी,सम्मानीय अतिथि पूर्व मेयर अवनीत कौर, रश्मि शिंगला ने समिति के सभी सदस्यों के हौसलों की भूरि भूरि प्रशंसा कर सभी का उत्साहवर्धन किया। अंत में समिति की कोषाध्यक्ष रश्मि अखौरी ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का अपने कीमती समय में से कुछ समय हम सबके साथ बिताने और हम सबका हौसला बढ़ाने पर दिल से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरू विज, पूर्व मेयर अवनीत कौर,  सुजाता चावला, रश्मि शिंगला, शशि शर्मा, माधवी वर्मा, नीलम मेहता, संगीता अरोड़ा, कंवल सोई, रश्मि अखौरी, कृष्णा अरोड़ा, शोभा गोयल, निशा गर्ग, योजना रोहिला, नीलम नागपाल, सुमन शिंगला, राज नन्दा, नीतू छाबड़ा, रवि मल्होत्रा, ज्योति रहेजा, ज्योत्स्ना गर्ग, ज्योतिका सक्सेना, सरोज आहूजा, शारदा छाबड़ा, शामिल रहीं।