बीजिंग। चीन के खगोल विज्ञानिकों को विशाल दूरबीन पर बार-बार होने वाले फास्ट रेडियो बर्स्ट (एफआरबी) जैसे रहस्यमय संकेत मिले हैं। इन रहस्यों का स्रोत पृथ्वी से तीन अरब वर्ष हो सकता है।
चाइनीज एकेडमी आॅफ साइंसेज की नेशनल एस्ट्रनॉमिकल आॅब्जर्वेटरीज के अनुसंधानकतार्ओं ने कहा कि वैज्ञानिकों ने 500 मीटर लंबी अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलिस्कोप से इन संकेतों को पकड़ा और इनके बारे में बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। फास्ट रेडियो बर्स्ट ब्रह्मांड में अब तक ज्ञात सबसे प्रकाशीय प्रस्फोट हैं।
चीनी मीडिया के मुताबिक, अगस्त के अंत से लेकर सितंबर के शुरू तक 100 बर्स्ट का पता चला। यह अब तक देखे गए बर्स्ट की सर्वाधिक संख्या है। एफआरबी चमकीले, अनसुलझे और सेकंड के लाखवें भाग वाली प्रकाशीय झलकियां होती हैं, जो आकाशगंगा के बाहर घटित होती हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.