Mysterious Pneumonia: चीन में अब अजीब निमोनिया, बीजिंग व लियाओनिंग में बीमार बच्चों से पटे अस्पताल

0
207
Mysterious Pneumonia
चीन में अब अजीब निमोनिया, बीजिंग व लियाओनिंग में बीमार बच्चों से भरे अस्पताल

Aaj Samaj (आज समाज), Mysterious Pneumonia, बीजिंग: पूरी दुनिया को कोरोना वायरस महामारी देने वाले चीन में अब अजीब तरह के निमोनिया के प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह रहस्यमयी निमोनिया बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। अस्पतालों में भर्ती होने वालों में भी बच्चे ही अधिक हैं। उन्हें सांस संबंधी समस्या आ रही है। बीजिंग और लियाओनिंग शहर के अस्पतालों में बीमार बच्चों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और अस्पताल भर गए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि इन शहरों के ज्यादातर स्कूल बंद करने पड़े हैं और स्थिति कोविड संकट के शुरुआती दिनों की याद दिला रही है। चीन ने कहा है कि उनके यहां ज्यादातर बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी फैल रही है।

डब्ल्यूएचओ अलर्ट, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

इसके बाद स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी अलर्ट हो गया है और उसने बीजिंग से इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रहस्यमयी निमोनिया के प्रकोप की वजह से बीजिंग और लियाओनिंग के अधिकतर स्कूल बंद हैं।

विशेषज्ञ और डॉक्टर भी बीमारी से बेखबर

सबसे चिंताजनक यह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर भी इसके बारे में कुछ खास नहीं जानते हैं जिससे इलाज में भी परेशानी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि बढ़ते संकट को देखते हुए चीन में जल्द और भी स्कूल बंद हो सकते हैं। दुनिया भर में मनुष्यों और जानवरों में बीमारी के प्रकोप पर नजर रखने वाले संस्थान प्रोमेड अपने अलर्ट में कहा है कि यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह प्रकोप कब शुरू हुआ, क्योंकि इतने सारे बच्चों का इतनी जल्दी प्रभावित होना असामान्य होगा।

तेज बुखार कॉमन लक्षण, डब्ल्यूएचओ ने बताए उपाय

अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों में कई सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं, जिनमें तेज बुखार एक बड़ा और कॉमन लक्षण है। इसके अलावा बच्चों के फेफड़ों में सूजन खांसी और श्वसन बीमारियों से जुड़े अन्य कई असामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने रहस्यमयी बीमारी से बचाव के लिए चीन के लोगों से कहा है कि वे सभी जरूरी वैक्सीन लगवाएं, बीमार लोगों से दूरी बनाए रखें, बीमार होने पर घर पर रहें, अच्छी क्वालिटी वाला मास्क पहनें, वेंटिलेशन को बेहतर बनाएं और नियमित रूप से हाथ धोते रहें।

बीमारी के लिए कोविड-19 प्रतिबंध में ढील जिम्मेदार

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चीनी अधिकारियों ने 12 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चीन में सांस संबंधी बीमारियों में इजाफे की जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी के लिए कोविड-19 प्रतिबंध में ढील देने को जिम्मेदार बताया है। डब्ल्यूएचओ ने बीमार हुए बच्चों में इन्फ्लूएंजा, सार्स-कॉव-2, माइकोप्लाज्मा निमोनिया को लेकर अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook