नूंह/पुन्हाना (आज समाज) मनीष आहूजा : पूर्व में राज्यमंत्री एवं पुन्हाना से विधायक रहे रहीश खान ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया। जिसमे रहीस खान ने कहा की आज इस बारिश के मौसम में छोटे से बुलावे पर आप हजारों की संख्या में आये, मैं आपका धन्यवाद व्यक्त करता हूं साथ ही उन्होंने कहा की जो जोश आपमें आज है उसे लगातार तीन महीने तक बनाये रखे इसमें कोई संशय नहीं की आप जीत चुके हो वही
उन्होंने मौजूदा विधायक इलियास खान पर कटाक्ष करते हुए कहा की उन्होंने मंच के माध्यम से यह कहा की रहीश खान सुबह भाजपा के दफ्तर में तो शाम को कांग्रेस के में इनको यह बता देना चाहता हूं की टिकट की जरुरत असहाय लोगों को होती है मेरी टिकट पुन्हाना विधानसभा की जनता है, मैं पहले भी निर्दलीय लड़ा और अब भी निर्दलीय ही लडूंगा. यह मेरा फैसला नहीं मेरे सभी कार्यकर्ताओ का फैसला है.
वही उन्होंने कहा की बीते समय में लोकसभा चुनाव हुए है। जिसमें आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में पंच, सरपंच और युवाओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए प्रचार प्रसार के लिए तैयार किया गया। युवाओं ने भी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक रहीश खान का तन मन व धन से सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रहीश खान ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हल्के से 32 स्कूलों को अपग्रेड़ कराया था। साथ ही इलाके में नहरी पानी से लेकर पीने के पानी की समस्या को भी दूर कराया था।
—