Kurukshetra News: डीडी शर्मा के जितने से मेरी ताकत 100 गुणा बढ़ेगी: नवीन जिंदल

0
108
डीडी शर्मा के जितने से मेरी ताकत 100 गुणा बढ़ेगी: नवीन जिंदल
Kurukshetra News: डीडी शर्मा के जितने से मेरी ताकत 100 गुणा बढ़ेगी: नवीन जिंदल

दोनों भाई मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ करेंगे पिहोवा का विकास
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने पिहोवा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार जय भगवान शर्मा डीडी के पक्ष में ईस्माइलाबाद व झांसा में एक जनसभा को संबोधित किया। जिंदल ने जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि डीडी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल का फूल देकर पिहोवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में हम सब के बीच भेजा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने मुझे जिताकर सांसद बनाया है आप इस प्रकार से जय भगवान शर्मा डीडी को भी भारी बहुमत से पिहोवा का विधायक बनाएं। उन्होंने कहा कि जय भगवान शर्मा उनके बहुत ही अच्छे मित्र हैं अगर आप लोग जिताकर विधानसभा में भेजेंगे तो मेरी ताकत 100 गुना बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दोनों भाई मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के सहयोग से पिहोवा के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे।

हरियाणा में भी बनेगी भाजपा की सरकार

उन्होंने कहा कि पिछले 57 साल का हरियाणा का इतिहास रहा है कि जब-जब भी केंद्र में जिस पार्टी की सरकार रही है हरियाणा मे भी उसी पार्टी की सरकार रही है। ऐसे में हरियाणा में भी एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार की तरह हैट्रिक लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्ग से एक आम साधारण और सभी से मिलजुल कर चलने व प्रदेश चौमुखी विकास करने वाले नायब सैनी प्रदेश की बागडोर सौंपी है। इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में उम्मीदवार नायब सैनी भी कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में हम सभी डीडी शर्मा को जिताकर नायब सैनी के हाथ मजबूत करें।

जिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनवाया और धारा 370 हटाने का कार्य भी किया। इससे पूर्व विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों की ओर से पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : बारिश थमने के बाद भी पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें : Himachal News : पांगी घाटी के लोगों ने मांगा अलग विधानसभा क्षेत्र