आज समाज डिजिटल, अंबाला:
My Salary Account Benefits In PNB : आपको स्पष्ट बता दें इस 3 लाख रुपये का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका पीएनबी में MySalary Account होगा। इस खाते को 4 कैटेगिरी में बांटा है। सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लैटिनम कैटेगिरी।
- इस खाते को सैलरी स्लैब के हिसाब से कैटेगिरी में बांटा गया है। जिन -जिन लोगों की सैलरी 10,000 से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह है उनको सिल्वट कैटेगिरी में रखा है। इसके अलावा जिन भी ग्राहकों की सैलरी 25001 रुपये से लेकर 75000 रुपये हैं उन लोगों को गोल्ड कैटेगिरी में रखा है। 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है। वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है।
Read Also : जानिए दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलू उपाय Home Remedies To Keep Teeth And Gums Healthy
- पंजाब नेशनल बैंक ने tweet करके इस खाते के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है। (New Scheme In PNB) बैंक ने लिखा है कि “क्या आप अपनी सैलरी को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं, तो आप पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं” इसमें ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट, दुर्घटना बीमा और स्वीप की सुविधा मिलती है।
- इसके साथ ही गोल्ड वालों को 150000, प्रीमियम वालों को 225000 और प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
- सैलरी की quantum के आधार पर चार वेरिएंट – सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम, प्लैटिनम है। इस खाते में लोगो को 20 लाख रुपये तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दिया जाता है। (My Salary Account Benefits In PNB) साथ ही ओवरड्राफ्ट और स्वीप सुविधा भी ग्राहकों को दी जाती है।
- अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary-saving-products.html पर विजिट कर सकते हैं।