पंजाब के मुद्दों की पहरेदारी करना मेरी जिम्मेवारी: सिद्धू My Responsibility to Look After Issues of Punjab: Sidhu

0
430
My Responsibility to Look After Issues of Punjab: Sidhu
दिनेश मौदगिल,लुधियाना:
My Responsibility to Look After Issues of Punjab: Sidhu: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने माछीवाड़ा की अनाज मंडी का दौरा किया और कहा कि पंजाब के हित की बात करूंगा और पंजाब के मुद्दों की बात करूंगा। मेरी जिम्मेवारी पंजाब के मुद्दों की पहरेदारी करना है , ना किसी पद की चिंता है और ना ही किसी और बात की चिंता है। पंजाब के हक सच की लड़ाई की आवाज को बुलंद करता रहूंगा। सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधते कहा कि अगर सरकार दो-तीन रुपये फसल के बढ़ा देती है , तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ाकर  इससे ज्यादा किसानों से वापिस भी लेती है। उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया कि किसानों के पास स्टोरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले भी जब लोग सरकारे बनाने में लगे हुए थे तब भी मैं शोर मचाता रहा और पंजाब की बातें करता रहा कि किसानों के पास स्टोरेज नहीं है ।

किसानों को बनता हक मिलना चाहिए My Responsibility to Look After Issues of Punjab: Sidhu

किसान की मजबूरी है गेहूं बेचने और रखने की, मगर इस मजबूरी को किसान की कमजोरी ना समझा जाए । किसान को उसका बनता हक मिलना चाहिए । पहले भी किसान इज्जत की रोटी के लिए लड़ा है और आगे भी लड़ सकता है । उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की कि गेहूं जो सरकारें 2 हजार या 22 सौ रूपये में ले रही है। वह आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3500 रुपए  की बिक रही है। उसमें से किसान को 500 रुपये दिया जाए। चाहे सरकार कितना भी कमाए। सिद्धू ने कहा कि अब कुछ लोगों को लाभ पहुंच रहा है, मगर किसानों को उनका बनता हक मिलना चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि करते कहा कि यह मांग 60% आबादी की है कि हमने चन्नी सरकार के समय 10 रुपये पेट्रोल डीजल कम कर दिया था और अब राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल को कम करके किसानों को राहत पहुंचाये।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook