Aaj Samaj (आज समाज),My Plant My Honor,करनाल,3 सितम्बर, इशिका ठाकुर : मानव केयर संस्थान द्वारा पेड़ लगाओ धरा बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष के 6 वें चरण में *मेरा पोधा मेरा मान* कार्यक्रम नूरमहल चौक से अमर शहीद उधम सिंह चौक के मध्य चलाया गया। इस कार्यक्रम में नीम, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास,जामुन आदि के औषधीय एवम छायादार पौधे लगाए गए।
संस्था के महा सचिव जय भगवान वर्मा ने बताया की मानव केयर संस्थान पर्यावरण सुरक्षा के लिए वर्ष 2010 से लगातार कार्य कर रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण अभियान बड़े स्तर पर मेरा पोधा मेरा मान कार्यक्रम के अंतर्गत 16 जुलाई से 3 सितम्बर तक 6 चरणों में चलाया गया । पौधारोपण के 6 वें चरण में रविवार पौधारोपण किया गया है
संस्था के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया पौधे मानव जीवन के लिए प्राण दाता हैं इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं को जा सकती । प्रकृति जिस प्रकार से विनाश पर उतारू है इन घटनाक्रमों से मानव जाति को सबक लेना चाहिए और भविष्य में प्रकृति से खिलवाड़ न करने का प्रण लेना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में पदम सिंह प्रजापति, राजकुमार, प्रताप सहगल, , पप्पू, संदीप पाल, अश्वनी मिश्रा, योगिता अरोड़ा,वीरेंदर चावला,योगेश, आकाश, तृप्ता चावला सहित बच्चों ने भी अहम जिम्मेदारी निभाई
यह भी पढ़े : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष
यह भी पढ़े : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर