Charkhi Dadri News (आज समाज)चरखी दादरी: पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर का सोमवार को उनके नैनिहाल हरियाणा के चरखी दादरी में भव्य स्वागत किया गया। सम्मान पाकर जहां मनु ने अपने ननिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही वहीं संकेत भी दिये कि वे राजनीति में नहीं आएंगी। बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाना ही टारगेट है। कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर करता है कि वो राजनीति करे या फिर युवाओं को खेलों के प्रति मोटिवेट करे। बता दें कि मनु भाकर का उसके नैनिहाल चरखी दादरी में विभिन्न संगठनों द्वारा आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए मंच तक ले जाया गया। जहां पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतर्राष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा मनु को सम्मानित किया। समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु भाकर ने कहा कि उसे जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है।
ब्रोंज मेडल तक सफर सुहाना रहा
मनु ने युवाओं व माता-पिता से भी आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान दें और देश के लिए मेडल जीतने का टारगेट रखें, सफलता अवश्य मिलेगी। मनु बोलीं कि मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए गोल्ड जीतने का है, मैं अभी राजनीति नहीं करुंगी। उन्होंने कहा कि ब्रोंज मेडल तक का सफर सुहाना रहा है, अब मेहनत के बूते गोल्ड जीतकर ही सपना पूरा करूंगी।