आज समाज, चंडीगढ़: प्रदेश के नए जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में जेलों में सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य प्रदेश की सभी जेलों को सुरक्षित और सही मायनों में सुधार गृह बनाना रहेगा। भुल्लर ने कहा कि प्रदेश के सीएम ने उनपर विश्वास जताते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे पूरी निष्ठा से उसपर खरे उतरेंगे।

कैदियों को अच्छे नागरिक बनाना होगा

लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जन्म से कोई अपराधी नहीं होता। बहुत सारे लोग परिस्थितियों के चलते अपराध की दुनिया में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि ऐसे कैदियों की पहचान की जाए और उन्हें दोबारा समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की जेलों में बंद कैदियों को सुधार कर उन्हें अच्छे नागरिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सजायाफ्ता कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

मोबाइल पर लगाई जाएगी रोक

भुल्लर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य अपराधियों द्वारा जेल के अंदर से मोबाइल पर बात करने पर पूरी तरह से रोक लगाना है। इसके साथ ही राज्य की जेलों में मोबाइल फोन के अवैध उपयोग और आपराधिक तत्वों की नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों को नवीनतम सुरक्षा उपकरणों से लैस करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।

जेल मंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार कैदियों के सुधार और सजा पूरी करने के बाद उन्हें एक बेहतर नागरिक के रूप में समाज में पुन: शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अन्य के अलावा अलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल, अरुण पाल सिंह, एडीजीपी जेल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Unnat Kisan Mobile App : पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद करें किसान : कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें : Sunil Jakhar Resigned : पंजाब भाजपा को सुनील जाखड़ ने दिया झटका