Aaj Samaj (आज समाज)Har Ghar Herbal-100 Ghar Herbal Nano Garden-2024 Abhiyan,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासरत ही नहीं रहते अपितु पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर जनसाधारण को विभिन्न अभियानों के तहत जागरूक कर रहे है। घर-घर तक प्राचीन आयुर्वेद को पहुंचाने के लिए आजकल हर घर हर्बल – 100 घर हर्बल नैनो गार्डन-2024 “अभियान चला रखा है। 20 फरवरी, 2024 से चलाये गए हर घर हर्बल अभियान में वे अपने निजीकोष से 11 से 21 आयुर्वेदिक पौधे उपहार में देते है। 14 वां हर घर नैनो- हर्बल गार्डन के लिए छः प्रकार की तुलसी, हींग, मल्टी स्पाइसी प्लांट,  रोजमैरी, इलाइची, दो प्रकार की इन्सुलिन, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा आदि के 14 पौधे नीलम गख्खड़ प्रिंसिपल जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत को घर मे नैनो-हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि मेरा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़कर पर्यावरण जैसे सबसे जरूरी मुद्दे के प्रति जागरूक करना है। प्रिंसिपल नीलम गख्खड़ ने कहा कि हम सभी को मिलकर ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार की तरह अधिक से अधिक पौधे रोपित करके मानवता की सेवा करनी चाहिए।