धार्मिक कार्यक्रम करवाने से आपसी प्यार और सदभावना बढ़ती है-अनुज शर्मा

0
397

राज चौधरी, पठानकोट:

सत्यम कलां मंच की ओर से आजीवन प्रधान सतनाम सत्ता की अध्यक्षता में गांधी चौक स्थित सब्जी फ्रूट मार्किट में 8वां वार्षिक सूफी महफिल कवालिया करवाई गई जिसमें मुख्यातिथि अनंत गुरूकुल स्कूल जुगियाल के चेयरमैन अनुज शर्मा, सरार्फा संघ एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल पप्पू और पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, जिला व्यापार मंडल प्रधान इंद्रजीत गुप्ता, विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला, आदेश स्याल, कश्यप राजपूत सभा प्रधान सुरेश बिट्टा विशेष रूप से मौजूद रहे। जगह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके बाद सूफी गायक सन्नी ब्रदर्स बटाला वाले ने कवालियों का गुणगान कर समां बांधा। मंच की ओर से आए हुए अतिथियों को फूल मालाए पहना और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद मेहरा, मोहन मसाले वाले, दीप मेहरा, शंक प्रधान, शामलाल, कमल कौशल, अश्विनी कुमार, शम्मी, जस्सा, रतन निमाना, राजेश, भट्टी, राजिंद्र टार्जन, मुनीष महाजन, मुरली, राकेश, लाडी, राहुल शर्मा, यशपाल काला, रवि कुमार, सब्जी फ्रूट एसोसिएशन प्रधान शशि पाल मौजूद रहे।