Mustard Oil Will Be Distributed To Eligible Families : अगस्त माह के साथ मिलेगा जुलाई का सरसों तेल

0
293
Mustard Oil Will Be Distributed To Eligible Families
Mustard Oil Will Be Distributed To Eligible Families

Aaj Samaj (आज समाज),Mustard Oil Will Be Distributed To Eligible Families,पानीपत : जिलेभर में राशन की सरकारी दुकानों पर माह जुलाई के दौरान सरसों के तेल से वंचित रहे पात्र परिवारों को अगस्त माह में जुलाई माह का भी सरसों तेल वितरित किया जाएगा, इसके लिए लाभार्थी को अलग-अलग बायोमेट्रिक पंच करना पड़ेगा।  डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जो लाभार्थी जुलाई माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने वंचित रह गए थे,ऐसे पात्र लाभार्थियों को अगस्त माह में दोनों माह का तेल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पात्र कार्ड धारकों की परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है,ऐसे कार्ड धारकों को दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर दर से जारी किया जाएगा।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook