Aaj Samaj (आज समाज),Mustard Oil Will Be Distributed To Eligible Families,पानीपत : जिलेभर में राशन की सरकारी दुकानों पर माह जुलाई के दौरान सरसों के तेल से वंचित रहे पात्र परिवारों को अगस्त माह में जुलाई माह का भी सरसों तेल वितरित किया जाएगा, इसके लिए लाभार्थी को अलग-अलग बायोमेट्रिक पंच करना पड़ेगा। डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में जो लाभार्थी जुलाई माह के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने वंचित रह गए थे,ऐसे पात्र लाभार्थियों को अगस्त माह में दोनों माह का तेल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पात्र कार्ड धारकों की परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है,ऐसे कार्ड धारकों को दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर दर से जारी किया जाएगा।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook