Sarso Tel Ki Kimat: सरसों तेल बिक रहा बहुत सस्ता, 1 लीटर का रेट सुन मची लूट

0
77
सरसों तेल बिक रहा बहुत सस्ता, 1 लीटर का रेट सुन मची लूट
सरसों तेल बिक रहा बहुत सस्ता, 1 लीटर का रेट सुन मची लूट

Sarso Tel Ki Kimat,नई दिल्लीः मानसूनी बारिश से जैसे ही तापमान गिरा ठीक वैसे ही लोगों ने पकवान का स्वाद लेना शुरू कर दिया। सुबह और शाम बारिश के मौसम में ब्रेड पकोड़ा और पकोड़ी जैसी चीजें खानी बहुत पसंद करते हैं। इसलिए मार्केट में अब खाने योग्य सरसों तेल की खपत काफी बढ़ने लगी है, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। दूसरी तरफ सरसों तेल भी अपने उच्च स्तर से बहुत सस्ते में बिक रहा है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।

इससे किसी तरह की आपको दिक्कत नहीं होगी। आगामी दिनों में आपके घर परिवार में किसी शख्स की शादी होने वाली है तो सरसों तेल खरीदकर रख सकते हैं, जिससे आपका बजट बिलुकल भी नहीं बिगड़ेगा जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए आप सरसों तल खरीदने में कतई भी देरी नहीं करें और पहले रेट जान लें।

सरसों तेल बिक रहा बहुत सस्ता

अगर आप सरसों तेल की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले कुछ शहरों में इसके रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में सरसों तेल का भाव 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है। इसके अलावा प्रयागराज में सरसों तेल की कीमत कुल 138 रुपये प्रति लीटर में दर्ज की जा रही है।

इसके साथ ही आजमगढ़ में भी सरसों तेल बड़े सस्ते में बिक रहा है, जिसे आप कुल 140 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं। वाराणसी में भी सरसों तेल बड़ा सस्ता बिक रहा है, जहां दाम 135 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए जा रहे हैं। भदोही में सरसों तेल कुल 138 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप सरसों तेल खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है।

प्रतिदिन जारी नहीं होते सरसों तेल के दाम

जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल की कीमत प्रतिदिन जारी नहीं होती है। timesbull.com ने मीडिया में चल रही खबरों के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया है, जिसे आप बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं। खुदरा बाजार के विक्रेता के आधार पर यह दाम पब्लिश किए गए हैं। विक्रेताओं की मानें तो आगामी दिनों में इसके दाम और बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में सरसों तेल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज की गई थी। इसके बाद फिर गिरावट का सिलसिला जारी रहा।